G-20 Summit: इंदौर में वाक फार जी-20 में 500 से अधिक युवा हुए सम्मिलित

G-20 Summit: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में होने वाले जी-20 सम्मेलन के लिए रविवार को आयोजित वाक फार जी-20 में शहर के 500 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने वाक को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

 

महापौर ने कहा कि जी-20 सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मंत्रीगण इंदौर आएंगे और सम्मेलन में भाग लेंगे अतिथि देवो भव के आधार पर हमें उनका स्वागत करना है, इसलिए यह आयोजन किया गया है। दुनियाभर के देश के लोग इंदौर में बैठकर लेबर और एम्प्लायमेंट पर चर्चा करेंगे जिसका लाभ इंदौर को जरूर मिलेगा। महापौर भार्गव द्वारा इसके साथ नागरिकों से अपील की गई, निगम द्वारा शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए कल सोमवार 17 जुलाई को हरियाली व सोमवती अमावस्या के अवसर पर शहर में पौधारोपण का महाअभियान होगा। इसमें उन्होंने लोगों से शामिल होने की अपील की।

 

निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने कहा कि वाक फार जी 20 का उद्देश्य नागरिकों को जी-20 के बारे में जानकारी प्राप्त हो हमारे लिए गर्व की बात है कि इतना बड़ा आयोजन हमारे शहर में हो रहा है और आप सबके द्वारा इसमें सहभागिता से इतनी बड़ी संख्या में सम्मिलित होना यह बताता कि यह आयोजन अच्छे से सफल होगा।

 

इस अवसर पर शहर के विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों के साथ ही 500 से अधिक युवाओं द्वारा आनलाइन पंजीयन कराकर वाक फार जी-20 में सम्मिलित हुए, 56 दुकान से आयोजित वाक फार जी-20 जंजीरवाला चौराहा, रेस कोर्स रोड, लैंटर्न चौराहा होते हुए पुन: 56 दुकान पर समाप्त हुई। इस दौरान युवाओं में जी-20 बैठक को लेकर नागरिकों को स्वच्छता एवं जागरूकता का संदेश दिया।
निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने कहा कि वाक फार जी 20 का उद्देश्य नागरिकों को जी-20 के बारे में जानकारी प्राप्त हो हमारे लिए गर्व की बात है कि इतना बड़ा आयोजन हमारे शहर में हो रहा है और आप सबके द्वारा इसमें सहभागिता से इतनी बड़ी संख्या में सम्मिलित होना यह बताता कि यह आयोजन अच्छे से सफल होगा।

 

इस अवसर पर शहर के विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों के साथ ही 500 से अधिक युवाओं द्वारा आनलाइन पंजीयन कराकर वाक फार जी-20 में सम्मिलित हुए, 56 दुकान से आयोजित वाक फार जी-20 जंजीरवाला चौराहा, रेस कोर्स रोड, लैंटर्न चौराहा होते हुए पुन: 56 दुकान पर समाप्त हुई। इस दौरान युवाओं में जी-20 बैठक को लेकर नागरिकों को स्वच्छता एवं जागरूकता का संदेश दिया।
बाइक रैली भी निकाली

 

 

 

इंदौर में जी-20 सम्मेलन के संदर्भ में जागरूकता और वातावरण निर्माण के लिए बाइक रैली भी निकाली गई। इस बाइक रैली में सांसद शंकर लालवानी ने भी भाग लिया।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button