Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या को लेकर महाकाल मंदिर में इंतजाम नाकाफी, श्रद्धालु हो रहे परेशान

प्रवेश द्वार के मुहाने पर खुले पड़े चैंबर व नाले, मार्ग पर कीचड़ के कारण फिसल रहे श्रद्धालु।

 

उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि), Somvati Amavasya 2023 श्रावण में 17 जुलाई को सोमवती अमावस्या व भगवान महाकाल की दूसरी सवारी का महासंयोग बन रहा है। इस दिन शिप्रा स्नान व महाकाल दर्शन हेतु देशभर से पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के व्यापक इंतजाम कर रहा है।

यहां से मिलेगा महाकाल मंदिर में प्रवेश

उज्जैन जिला प्रशासन व मंदिर समिति द्वारा चारधाम मंदिर के सामने पार्किंग में बैरिकेडिंग की जा रही है। यहां से दर्शनार्थियों को कतार में लगना होगा। श्रद्धालु महाकाल महालोक होते हुए मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर से मंदिर में प्रवेश करेंगे। दर्शनार्थियों के लिए चारधाम मंदिर पार्किंग में विशाल जूता स्टैंड का निर्माण भी किया जा रहा है।

कीचड़ से पैदल चलने में हो रही परेशानी

श्रद्धालुओं को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी मिल सके, इसके लिए सूचना संकेतक बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। अस्थाई एटीएम भी स्थापित किया गया है। लेकिन आधे अधूरे निर्माण व इसकी वजह से सड़क पर कीचड़ होने से श्रद्धालुओं को पैदल चलने में खासी परेशानी हो रही है। महापर्व से पहले फायर फाइटर से मार्ग की धुलाई कराना नितांत आवश्यक है।

होर्डिंग पर आपत्ति

मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को जूता स्टैंड की जानकारी देने के लिए हरसिद्धि क्षेत्र में सूचना संकेतक बोर्ड लगाया गया है। जिस पर लिखा है बड़ा गणेश जूता स्टैंड। इस पर समाजसेवी विनय शर्मा ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इस प्रकार के सूचना बोर्ड पर देवी देवताओं के नाम नहीं लिखे जाने चाहिए। इससे धार्मिक भावना आहत होती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button