Bhopal News: भोपाल में कास्मेटिक सामान बेचने वालों के सात प्रतिष्ठानों पर जीएसटी टीम का छापा
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। वाणिज्यिक कर विभाग की टीम ने गुरुवार को भोपाल में सौंदर्य प्रसाधन (कास्मेटिक) बेचने वाले सात प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। दोपहर तीन बजे के बाद शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक चली। इन प्रतिष्ठानों में लगभग एक करोड़ रुपये जीएसटी चोरी की आशंका है। हालांकि, जब्त दस्तावेजों की जांच से पूरी स्थिति सामने आएगी। विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि इन दुकानों में बड़े ब्रांड की सामग्री के साथ ही उसी ब्रांड की नकली सामग्री भी बेची जा रही है। इसे पकड़ने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों और पुलिस बल मिलाकर 60 लोगों की टीम ने छापेमारी शुरू की।
टीम ने जुमेराती, ईदगाह हिल्स, कोतवाली रोड, गांधी नगर, अयोध्या बाईपास, करोंद, पंचवटी, मानसरोवर में दुकानों और गोडाउन में छापेमारी कर सामान की जांच की। छापे में सामान खरीदी-बिक्री का पूरा ब्योरा दुकानों से लिया गया है। बता दें कि कास्मेटिक में पहले 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था, इसे कम कर 18 प्रतिशत किया गया था। यह दर भी ज्यादा होने के कारण टैक्स चोरी का आंकड़ा एक करोड़ तक पहुंच सकता है। वाणिज्यिक कर आयुक्त लोकेश जाटव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।