PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी की सुरक्षा में जमीं से आसमान तक नजर, 20 आइपीएस समेत दो हजार जवान रहेंगे तैनात
PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी की सुरक्षा में जमीं से आसमान तक नजर, 20 आइपीएस समेत दो हजार जवान रहेंगे तैनात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात जुलाई को रायपुर प्रवास को देखते हुए प्रशासन ने सभास्थल में सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।
PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी की सुरक्षा में जमीं से आसमान तक नजर, 20 आइपीएस समेत दो हजार जवान रहेंगे तैनात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात जुलाई को रायपुर प्रवास को देखते हुए प्रशासन ने सभास्थल में सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात जुलाई को रायपुर प्रवास को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने सभास्थल साइंस कालेज मैदान में सुरक्षा को लेकर लगभग पूरी तैयारी कर ली है। यहां छह लेयर में सुरक्षा लगाई गई है। पहले लेयर में एसपीजी के कमांडो मोर्चा संभालेंगे। इनकी संख्या लगभग 80 होगी। एसपीजी के कमांडो तीन दिन पहले से यहां पहुंच चुके हैं। बम निरोधक दस्ता और एंटी सबोटाज की टीम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेगी। सभास्थल में दो हजार जवानों की भी तैनाती की गई है।
इनके अलावा एक आइजी, चार डीआइजी, 20 एसपी स्तर के अधिकारी, 50 डीएसपी और 150 इंस्पेक्टर भी हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। सुरक्षा का जायजा लेने के लिए सेना के हेलीकाप्टर ने भी बुधवार को सभास्थल के आसपास के इलाके का लगभग एक घंटे तक भ्रमण किया।
वहीं दूसरी ओर पीएम के आगमन को लेकर राजधानी के सभी बड़े होटल आठ जुलाई तक के लिए फुल हो गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को एसपीजी के साथ बैठक हुई, जिसमें आला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मंगलवार को सभास्थल के दौरे के बाद बुधवार को भी कई दौर की बैठकें चलीं। इसमें अधिकारियों और जवानों की तैनाती और एसपीजी से समन्वय पर चर्चा हुई। सभास्थल में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान साधारण कपड़े में भी तैनात रहेंगे।
क्राइम ब्रांच की भी एक विशेष टीम बनाई गई है, जो साधारण कपड़े में प्रमुख बाजारों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेगी। संदिग्धों और आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर टीम नजर रखेगी। इस दौरान कोई घटना होती है, तो तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करेगी। सार्वजिनक स्थलों पर नजर : पीएम के आगमन से पहले ही राजधानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एहतियातन चौक-चौराहे, सड़क, मुख्य मार्ग, हाईवे सहित बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों में भी जांच की जा रही है। होटलों में ठहरने वालों से लगातार पूछताछ कर उन पर नजर रखी जा रही है।
एसपीजी के साथ समन्वय बनाकर काम करेगी पुलिस सुरक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान रायपुर आइजी अजय यादव ने बताया कि पीएम के आगमन पर सुरक्षा को लेकर बैठक हुई। इसमें एसपीजी के साथ स्थानीय पुलिस कैसे व्यवस्था संभालेगी, उसपर विचार-विमर्श किया गया।
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर एडीजी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वीवीआइपी सुरक्षा के प्रभारी एडीजी प्रदीप गुप्ता भी लगातार पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ बैठकें ले रहे हैं। रात 11 बजे तक बंद करने होंगे होटल राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री के दौरे के पहले आइजी ने होटल संचालकों की बैठक ली। इसमें उन्हें सचेत किया गया है कि सुरक्षा को देखते हुए रात 11 बजे तक सभी बड़े और छोटे होटलों को बंद कर दिया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात जुलाई को रायपुर प्रवास को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने सभास्थल साइंस कालेज मैदान में सुरक्षा को लेकर लगभग पूरी तैयारी कर ली है। यहां छह लेयर में सुरक्षा लगाई गई है। पहले लेयर में एसपीजी के कमांडो मोर्चा संभालेंगे। इनकी संख्या लगभग 80 होगी। एसपीजी के कमांडो तीन दिन पहले से यहां पहुंच चुके हैं। बम निरोधक दस्ता और एंटी सबोटाज की टीम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेगी। सभास्थल में दो हजार जवानों की भी तैनाती की गई है।
इनके अलावा एक आइजी, चार डीआइजी, 20 एसपी स्तर के अधिकारी, 50 डीएसपी और 150 इंस्पेक्टर भी हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। सुरक्षा का जायजा लेने के लिए सेना के हेलीकाप्टर ने भी बुधवार को सभास्थल के आसपास के इलाके का लगभग एक घंटे तक भ्रमण किया।
क्राइम ब्रांच की भी एक विशेष टीम बनाई गई है, जो साधारण कपड़े में प्रमुख बाजारों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेगी। संदिग्धों और आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर टीम नजर रखेगी। इस दौरान कोई घटना होती है, तो तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करेगी। सार्वजिनक स्थलों पर नजर : पीएम के आगमन से पहले ही राजधानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एहतियातन चौक-चौराहे, सड़क, मुख्य मार्ग, हाईवे सहित बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों में भी जांच की जा रही है। होटलों में ठहरने वालों से लगातार पूछताछ कर उन पर नजर रखी जा रही है
एसपीजी के साथ समन्वय बनाकर काम करेगी पुलिस सुरक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान रायपुर आइजी अजय यादव ने बताया कि पीएम के आगमन पर सुरक्षा को लेकर बैठक हुई। इसमें एसपीजी के साथ स्थानीय पुलिस कैसे व्यवस्था संभालेगी, उसपर विचार-विमर्श किया गया।
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर एडीजी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वीवीआइपी सुरक्षा के प्रभारी एडीजी प्रदीप गुप्ता भी लगातार पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ बैठकें ले रहे हैं। रात 11 बजे तक बंद करने होंगे होटल राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री के दौरे के पहले आइजी ने होटल संचालकों की बैठक ली। इसमें उन्हें सचेत किया गया है कि सुरक्षा को देखते हुए रात 11 बजे तक सभी बड़े और छोटे होटलों को बंद कर दिया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।