यूपीएससी सीएससी 2022के टापर्स लिस्ट में 30 मुस्लिम भी शामिल
नई दिल्ली/रायपुर। यू पी एस सी ने 2022 का रिजल्ट जारी किया है। कुल 933 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की है जिसमे 30 मुस्लिम बच्चे भी सफल होने में कामयाब हुए हैं। देखा जा रहा है कि पिछले 8 से 10 सालों में मुस्लिम बच्चों का भी रुझान सिविल सेवा की तरफ बढ़ रहा है। हालाकि यह मात्र 3 प्रतिशत ही है फिर भी परिणाम से यह जानकारी मिल रही है कि मुस्लिम बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। सेवा निवृत्त उप पुलिस अधीक्षक शोएब अहमद खान, उप पुलिस अधीक्षक सैय्यदनसीम अख्तर, फरहान कुरैशी, जकात फाउंडेशन के सैय्यद अकील, मो ताहिर, सैय्यद फैसल रिज़वी सहित काफी लोगों ने खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि ऐसे बच्चों को अपना आईकान बनाएं ताकि दूसरे बच्चों का भी हौसला अफजाई हो।