सीटीईटी का रिजल्ट जल्द, जानें कितने अंक लाने वाला होगा पास
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) अब किसी भी दिन केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा( सीटीईटी) का परिणाम जारी कर देगा। हालांकि अभी तक सीबीएसई ने सीटीईटी के नतीजे जारी करने की तारीख घोषित नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि फरवरी और मार्च में किसी भी दिन नतीजे जारी किए जा सकते हैं। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल थे वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर पाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि उन्हें कितने अंक पर पास माना जाएगा। अगर आप जनरल कैटेगरी के हैं, तो आपको सीटीईटी के लिए 60 फीसदी अंक लाने अनिवार्य होंगे। नंबरों की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए 150 में कम से कम 90 अंक आने चाहिए, जबकि एससी, एसटी के लिए 150 में से 82 अंक लाने चाहिए।
आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर से 7 फरवरी 2023 तक किया गया था। सीटीईटी पेपर-I और पेपर-II में देशभर से करीब 30 लाख अभ्यर्थियों भाग लिया था।सीटीईटी आंसर की 14 फरवरी 2023 को जारी की गईं थी। जिन अभ्यर्थियों ने सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लिया हो वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे।