Nokia ने लॉन्च किया मजबूत बॉडी वाला स्मार्टफोन, कंपनी का दावा – पानी में डूबने पर भी करेगा काम

Nokia ने अपना रग्ड स्मार्टफोन Nokia XR21 लॉन्च किया है. जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह एक टफ स्मार्टफोन है और इसे खासतौर पर आउटडोर इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है. Nokia XR21 को लेकर कंपनी ने कहा है कि यह उसका अब तक का सबसे मजबूत स्मार्टफोन है. Nokia XR21 को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP69K की रेटिंग मिली है. Nokia XR21 को फिलहाल कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध कराया गया है.

Nokia XR21 के स्पेसिफिकेशन

नोकिया का ये फोन कंपनी के नोकिया एक्सआर20 का ही अपग्रेड वर्जन है. इस डिवाइस में एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन साइज 6.49 इंच है. फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है. कंपनी का कहना है कि फोन के साथ तीन साल का सॉफ्टवेयर अपग्रेड और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.

64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का एक और कैमरा सेंसर मिलेगा और ये सेंसर अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है. सेल्फी लवर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपको मिलेगा.

फोन में बढ़िया बैटरी लाइफ के लिए 4800 एमएएच की बैटरी दी गई है, फोन तेजी से चार्ज हो सके इसके लिए 33 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज का सपोर्ट भी मिलेगा. सिक्योरिटी के लिए फोन के रियर में नहीं बल्कि साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. लंबाई और चौड़ाई की बात करें तो Nokia XR21 फोन को 168.0 मिलीमीटर× 78.58 मिलीमीटर× 10.45 मिलीमीटर के साथ उतारा गया है.

Nokia XR21 की कीमत

Nokia XR21 को मिडनाइट ब्लैक और पाइन ग्रिन कलर में पेश किया गया है. Nokia XR21 को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है जिसकी कीमत ब्रिटेन में 499 पाउंड यानी करीब 51,300 रुपये है. वहीं जर्मनी में फोन की कीमत 599 यूरो यानी करीब 54,300 रुपये रखी गई है. भारतीय बाजार में Nokia XR21 की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button