हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 ई-स्कूटर की कीमतों में कटौती की, चार्जर के पैसे भी लौटाएगी कंपनी

FAME-II सब्सिडी विवाद में खुद को फंसते हुए देख, दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 के खरीदारों को चार्जर की कीमत लौटाने का फैसला किया है. साथ ही हीरो ने स्कूटर की कीमतें भी कम कर दी हैं. Vida V1 की कीमतें अब रु 1.20 लाख से शुरू होंगी, जबकि महंगे V1 प्रो की कीमत अब रु 1.40 लाख हो गई है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, चार्जर और FAME-II सब्सिडी सहित). यह पहले की तुलना में लगभग रु 25,000 और रु 20,000 कम है. 

लॉन्च के समय Vida V1 स्कूटर के साथ चार्जर को रु 20,000 की कीमत पर अलग से बेचा गया था. 
 

हीरो मोटोकॉर्प का नाम ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और टीवीएस मोटर कंपनी के साथ भारी उद्योग मंत्रालय को व्हिसलब्लोअर ईमेल में दिया गया था. इसके मुताबिक कंपनियों ने स्कूटर के साथ दिए जाने वाले पोर्टेबल चार्जर को अलग से बेचा जिससे वाहन की एक्स-शोरूम कीमत रु 1.50 लाख से कम हो गई और वह FAME-II योजना के तहत सब्सिडी ले पाए.लॉन्च के समय, Hero ने Vida V1 स्कूटर के साथ चार्जर को रु 20,000 की कीमत पर अलग से बेचा था. अब, चार्जर की लागत स्कूटर की कीमत में ही शामिल होगी. Ola S1, TVS iQube और Ather 450X के साथ भी यही हुआ है, और सभी की एक्स-शोरूम कीमतों में एक पोर्टेबल चार्जर शामिल हो गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button