JEE मेन सेशन-2 के नतीजे आज जारी होने की उम्मीद
आज ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 सेशन-2 के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। नतीजे एनटीए की वेबसाइट पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। जो स्टूडेंट्स जेईई मेन के जरिए NITs और IITs में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनका स्कोर 85 पर्सेंटाइल से 95 पर्सेंटाइल के बीच होना चाहिए। इसके अलावा जेईई मेन का स्कोर 250 से अधिक आना भी अच्छा है। आपको बता दें कि जेईई मेन के लिए दोबारा कॉपियों का पुर्नमूल्यांकन नहीं किया जाता है। रिजल्ट के साथ एनटीए जेईई मेन कट ऑफ मार्क्स भी जारी करेगी, जेईई मेन 2023 के टॉप के ढाई लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2023 में शामिल हो सकेंगे, जो देश के आईआईटी और अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा।
आपको बता दें कि यह परीक्षा 13 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी। अप्रैल में 15 तारीख तारीख तक परीक्षा आयोजित की गई थी। नतीजे jeemain.nta.nic.in औरjeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट घोषित होते ही एनटीए जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर देगी।