मारुति ने अपनी सभी कारों कर दिया महंगा, अब इतने रुपए ज्यादा करने होंगे खर्च; नई कीमतें तत्काल लागू हुईं
मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया कि महंगाई और नियामक जरूरतों को पूरा करने के लिए कीमतों को बढ़ाया गया है। अब मारुति की कारों को खरीदना 0.8% तक महंगा हो गया है। नई कीमतें कंपनी ने तत्काल प्रभाव से यानी 1 अप्रैल से लागू कर दिया है। ये कीमतें कंपनी के सभी मॉडल पर लागू होंगी। सभी मॉडल और उनके अलग-अलग वैरिएंट पर कीमतों को अलग-अलग बढ़ाया गया है। बढ़ी हुई कीमतें कार की एक्स-शोरूम कीमत पर ही लागू होंगी।
मारुति ने 23 मार्च को ही कीमतें बढ़ाने को लेकर जानकारी दे दी थी। तब कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि लागत कम करने के अपने प्रयासों के बावजूद विभिन्न फैक्टर के प्रभाव को ऑफसेट करने के लिए मूल्य बढ़ाना जरूरी हो गया है। HT ऑटो को दिए एक बयान में कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने बताया था कि यह मूल्य वृद्धि सामान्य मुद्रास्फीति के दबावों के साथ-साथ RDE नॉर्म्स की वजह से है। नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी।
जनवरी 2023 में भी बढ़ाई थी कीमतें
मारुति ने इस साल के पहले महीने यानी जनवरी में अपने सभी मॉडलों की कीमतों बढ़ाईं थीं। उसने कारों की कीमतों में करीब 1.1% का इजाफा किया था। कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी लागत के असर को कम करने और अप्रैल 2023 से लागू सख्त उत्सर्जन मानदंडों के मुताबिक मॉडल रेंज को अपडेट करने के लिए पहल की है। कंपनी मुद्रास्फीति और हाल के रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के दबाव में है।
क्या हैं नए एमिशन नॉर्म्स?
सरकार द्वारा तय किए नए एमिशन नॉर्म्स के तहत 1 अप्रैल से कार निर्माता कंपनियों को अपने मौजूदा मॉडल्स को नए नॉर्म्स के साथ कार को अपडेट करना होगा। यदि किसी कार का इंजन नए नॉर्म्स के हिसाब से तैयार नहीं होता है तब उस मॉडल को बंद कर दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक, मारुति सुजुकी, महिंद्रा, होंडा, स्कोडा, रेनो, हुंडई जैसी कंपनियों के कुछ मॉडल्स नए नॉर्म्स का पालन नहीं कर सकते हैं। जिस वजह से कंपनियां अपने इन मॉडल्स पर बड़ा डिस्काउंट देकर स्टॉक क्लियर करना चाहती है।