अनलिमिटेड 5G का मजा देगा Airtel का नया डाटा ऑफर, फ्री में मिलेगा फायदा, इतना करना होगा
भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक Bharti Airtel की ओर से नए Unlimited 5G Data ऑफर की घोषणा की गई है। कंपनी का मानना है कि नए ऑफर के साथ यूजर्स को Airtel 5G Plus नेटवर्क का पूरा फायदा मिलेगा। अब तक एयरटेल यूजर्स को मौजूदा डाटा प्लान्स के साथ बिना अतिरिक्त भुगतान किए Airtel 5G Plus सेवाएं अनुभव करने का विकल्प मिलता है लेकिन नए ऑफर के साथ एयरटेल अपने नेटवर्क पर 5G चलाने वालों का अनुभव पूरी तरह बदलने जा रही है।
ऑफर के साथ सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि अब एयरटेल 5G यूजर्स के लिए कोई डाटा कैप या डाटा लिमिट नहीं होगी। बड़ी परेशानी यह थी कि 5G इंटरनेट ऐक्सेस करने की स्थिति में डाटा तेजी से खत्म हो जाता था, इसलिए 5G इंटरनेट चलाना समझदारी नहीं था। हालांकि, नए ऑफर के साथ यह दिक्कत खत्म हो गई है और यूजर्स को किसी तरह के डाटा कैप का सामना नहीं करना होगा। यानी कि जिन यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी का फायदा मिल रहा है, वे अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
इन यूजर्स को मिलेगा एयरटेल ऑफर का फायदा
कंपनी ने बताया है कि इसके मौजूदा किसी भी पोस्टपेड प्लान का सब्सक्रिप्शन लेने वाले सभी एयरटेल यूजर्स को अब अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा अगर प्रीपेड प्लान्स की बात करें तो 239 रुपये और इससे ज्यादा कीमत वाले सभी प्रीपेड प्लान्स पर एयरटेल यूजर्स को बिना किसी डाटा लिमिट या डाटा कैप के 5G इंटरनेट का अनुभव लेने का विकल्प मिलेगा। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स के पास 5G डिवाइस और उनके क्षेत्र में 5G सेवा उपलब्ध होनी चाहिए।
एयरटेल अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा कैसे मिलेगा?
अगर आप एयरटेल यूजर हैं और आपके क्षेत्र में एयरटेल की 5G कनेक्टिविटी मिलने लगी है तो नए ऑफर से जुड़ने के लिए आपको केवल एक 5G स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी। बता दें, देश के 270 से ज्यादा शहरों में एयरटेल की 5G सेवाएं मिलने लगी हैं और मार्च, 2024 तक कंपनी का लक्ष्य हर गांव-शहर तक 5G का फायदा देने का है। अपने 5G फोन में एयरटेल सिम लगाने के बाद सेटिंग्स में आपको Preferred network type में 5G only चुनना होगा। 5G स्पीड में आप जितना चाहें, डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे और इसके खत्म होने का डर नहीं रहेगा।