Elon Musk को जोर का झटका ! छिन गई दुनिया के नंबर वन अमीर व्यक्ति की ताज, जानिए…
एलन मस्क ने एक बार फिर दुनिया के नंबर एक अमीर आदमी होने का ताज खो दिया है. टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी कंपनियों के प्रमुख मस्क इस हफ्ते फिर से दुनिया के नंबर एक शख्स बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिजनेस इंडेक्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ 187.1 अरब डॉलर के करीब है.
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, बुधवार को टेस्ला के शेयरों में 5% से अधिक की गिरावट आई. इससे मस्क को करीब दो अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. इसके बाद फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए.
कारोबारी सत्र के दौरान मस्क की संपत्ति में 1.9 अरब डॉलर की कमी आई और यह 184 अरब डॉलर पर पहुंच गई. वहीं, अरनॉल्ट की कुल संपत्ति करीब 186 अरब डॉलर है.
दो दिन पहले ही मस्क अरनॉल्ट को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में फ्रांस के बिजनेसमैन अर्नाल्ट मस्क को पछाड़ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे. उस दौरान टेस्ला के शेयरों में 65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.