₹67 का डिविडेंड देगी यह कंपनी, ₹290 से भी कम है स्टॉक का भाव; शेयर खरीदने की मची होड़
नई दिल्ली. शेयर बाजार में किसी भी कंपनी का फंडामेंटल अगर दुरुस्त है तो उस कंपनी को लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करने की सलाह शेयर बाजार से जुड़े एक्सपर्ट भी देते हैं। क्योंकि समय के साथ ऐसी कंपनियां अच्छा रिटर्न डिविडेंड, बोनस आदि भी निवेशकों को देती हैं। ऐसे ही एक कंपनी टीवी टुडे नेटवर्क (TV Today Network) है। कंपनी अपने निवेशकों को 67 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, इस कंपनी के शेयरों का भाव 290 रुपये से भी कम है।
कब है रिकॉर्ड डेट (TV Today Network Dividend Record Date)
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में टीवी टुडे नेटवर्क ने बताया, “5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर बोर्ड ने 67 रुपये का डिविडेंडे देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी 2023 तय किया गया है। वहीं, डिविडेंड का भुगतान ऐलान के 30 दिनों के अंदर ही किया जाएगा।” बता दें, योग्य निवेशकों को 1340 प्रतिशत का फायदा प्रति शेयर के हिसाब से होगा।
ऐलान सुन निवेशक खरीदने लगे शेयर
डिविडेंड के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार को 15.28 प्रतिशत चढ़कर 285.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। पिछले 5 दिनों के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 13.81 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, पोजीशनल निवेशकों के लिए पिछला 1 महीना काफी मिला-जुला रहा है। इस दौरान स्मॉल कैप कंपनी के एक स्टॉक की कीमत में 1.75 प्रतिशत की ही उछाल आई है। एनएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 430.50 रुपये, और 52 वीक लो 224.55 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 1707.12 करोड़ रुपये का है।