अगर चाहते हैं पास मिले सेंटर, तो करना होगा ये काम

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सिविल सेवा प्रारंभिक 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होने वाली है। जो उम्मीदवार इस साल यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह आधिरकारिक नोटिफिकेशन के आते ही वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा 2023 पंजीकरण के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी, 2023 है। शेड्यूल के मुताबिक, यूपीएससी सिविल सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023 का आयोजन 28 मई, 2023 को किया जाएगा।

कैसे मिलेगा पास का सेंटर

UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक 2023 के लिए परीक्षा का सेंटर आपके शहर में या शहर के नजदीक हो तो इसके लिए आपको जल्द से जल्द फॉर्म भरना होगा। जल्दी फॉर्म भरने से आपको आपका पसंदीदा सेंटर मिल सकता है। इसकी संभावना बढ़ जाती है।

इन वेबसाइट्स पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

– upsc.gov.in

– upsconline.nic.in

UPSC CSE Prelims 2023 Application Form: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाना होगा।

स्टेप 2-  “registration link” पर क्लिक कर खुद को पंजीकृत करें।

स्टेप 3- अब आवेदन फॉर्म भरें। आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

स्टेप 4-  आवेदन फीस का भुगतान करें। आवेदन जमा करें और भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

शैक्षणिक योग्यता

जिस उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है, वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जानें- जरूरी तारीखें

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 1 फरवरी 2023

परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख- 21 फरवरी 2023

परीक्षा शुरू होने की तारीख: 28 मई, 2023 (रविवार)

परीक्षा की अवधि: 1 दिन

सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 परीक्षा शुरू होने की तारीखें: 15 सितंबर, 2023 (शुक्रवार)

सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 परीक्षा की अवधि: 5 दिन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button