एलआईसी एडीओ फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे आसानी से करें चेक
नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एलआईसी एडीओ परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। एलआईसी की ओर से एडीओ फाइनल परिणाम 2023 को उम्मीदवारों की रिजस्टर्ड मेल आईडी पर भेज दिया गया है। एलआईसी एडीओ परीक्षा के इंटरव्यू राउंड में शामिल होने वाले उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर अपने संबंधित क्षेत्रों के लिए एलआईसी एडीओ के तीसरे चरण के नतीजे चेक कर सकते हैं।
भारतीय जीवन बीमा निगम ने जनवरी 2023 में अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के पद के लिए एलआईसी एडीओ परीक्षा 2023 आयोजित की थी। इस सरकारी नौकरी के अवसर में कुल 9394 रिक्तियां थीं। चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स, मेन्स और साक्षात्कार शामिल थे। एलआईसी एडीओ मेन्स रिजल्ट 2023 29 मई 2023 को घोषित किया गया था। आवेदकों को एलआईसी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना था।
LIC ADO Result 2023: कैसे करें चेक
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
2. इसके बाद करियर ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. प्रशिक्षु विकास अधिकारी (एडीओ) की भर्ती 2022-23 लिंक पर जाएं।
4. इसके बाद ‘अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर इंटरव्यू रिजल्ट 2023’ लिंक पर क्लिक करें।
5. रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड आदि जरूरी डिटेल भरें।
6. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
7. भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें।