मारुति जिम्नी बुक करने से पहले जान लें, बेस वैरिएंट से दर्जनभर फीचर्स गायब; वेटिंग पीरियड भी 9 महीने

मारुति सुजुकी जिम्नी को लोगों को पसंद आ गई है। इसे अब तक 10000 बुकिंग मिल चुकी हैं। इसे जिनती ज्यादा बुकिंग मिलेंगे वेटिंग पीरियड उतना ही बढ़ता जाएगा। ऐसे इसलिए है क्योंकि कंपनी फिलहाल हर महीने इसकी 1000 यूनिटा का प्रोडक्शन ही करेगी। वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए कंपनी का इसका प्रोडक्शन बढ़ाना होगा। ऐसे में आप इस ऑफरोड SUV को खरीदने का प्लान बन रहे हैं तब इससे जुड़ी जरूरी बातें आपाको जान लेना चाहिए। क्योंकि इसे सिर्फ दो वैरिएंट अल्फा और जेटा में लॉन्च किया गया है। इन दोनों वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे। हालांकि, जेटा के बेस वैरिएंट में आपको कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस नहीं मिलेंगे।

जिम्नी जेटा में आपको ये फीचर्स नहीं मिलेंगे

>> मारुति जिम्नी के जेटा वैरिएंट के कुछ फोटो सामने आए हैं। इन फोटो को देखकर ये साफ होता है कि आप जिम्नी का बेस वैरिएंट खरीदने जा रहा हैं तब आपको बहुत सारे कॉम्प्रोमाइज करने पड़ेंगे। जैसे इसमें आपको अलॉय व्हील की जगह स्टील रिम मिलेगी। ये नॉर्मल रिम होगी, जो कंपनी अपने दूसरे मॉडल में देती आ रही है। इसमें आपको आपको स्टाइलिश कवर मिल सकते हैं, लेकिन ये एक्सेसरीज का हिस्सा होंगे। यानी इसके लिए आपको अलग से पेमेंट करना पड़ सकता है।

>> इसके अलावा जेटा वैरिएंट में बॉडी कलर्ड डोर हैंडल नहीं मिलेंगे। इसमें ऑटो हेडलैंप, हेडलैंप वॉशर, LED हेडलैंप, फॉग लैंप, रिट्रेक्टेबल इलेक्ट्रिक ORVMs, स्टार्ट/ स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सराउंड साउंड के साथ बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट भी नहीं मिलेगा। इसके बजाय इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 4 स्पीकर मिलते हैं।

मारुति जिम्नी के जेटा और अल्फा वैरिएंट के फीचर्स

जम्नी जेटा वैरिएंट के फीचर्स
15-इंच स्टील व्हील्स
गनमैटल ग्रे ग्रिल विड क्रोम प्लेटिंग
हैलोजन हेडलैम्प
7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
4 स्पीकर्स
मल्टी-इन्फो डिस्प्ले
टिल्ट-एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
रियर वाश एंड वाइपर
सेंट्रल लॉकिंग
मैनुअल AC
इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVMs
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
पावर विंडोज
6 एयरबैग्स
ABS के साथ EBD 
रियर पार्किंग कैमरा
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
हिल होल्ड कंट्रोल
हिल डेसेंट कंट्रोल
लिमिटेड स्लिप ब्रेक डिफरेंशियल

जम्नी अल्फा वैरिएंट के फीचर्स
15 इंच के अलॉय व्हील
ऑटो LED हेडलैंप
बॉडी कलर्ड डोर के हैंडल
हेडलैंप वॉशर
फॉग लैंप
लेदर वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील
9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
4 स्पीकर ARKAMYS-ट्यून साउंड सिस्टम
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs
क्रूज कंट्रोल
पुश स्टार्ट/स्टॉप
डार्क ग्रीन-टिंटेड ग्लास
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
पावर विंडोज
6 एयरबैग्स
ABS के साथ EBD 
रियर पार्किंग कैमरा
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
हिल होल्ड कंट्रोल
हिल डेसेंट कंट्रोल
लिमिटेड स्लिप ब्रेक डिफरेंशियल

मारुति जिम्नी की ऑनलाइन बुकिंग प्रोसेस

1. मारुति जम्नी को बुक करने के लिए आप नेक्सा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। या डायरेक्ट www.nexaexperience.com/jimny पेज पर जाएं।

2. यहां पर आपको E-BOOK का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर क्लिक करें। आपके सामने जिम्नी की बुकिंग का नया पेज ओपन हो जाएगा।

3. अब E-Booking के पेज पर आपको तीन स्टेप फॉलो करने होंगे। STEP-1 में आपको पर्सनल डिटेल जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद एक OTP आपके फोन पर आएगा। उसे भी डालें।

4. अब आपको कार बुकिंग मॉडल को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद जिम्नी को वैरिएंट और कलर सिलेक्ट करना होगा। इसमें आपको 7 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 5 सिंगल और 2 डुअल कलर ऑप्शन शामिल है।

5. अब आपको अपनी स्टेट, सिटी और डीलर को सिलेक्ट करना होगा। नीचे की तरफ एक डिस्क्लेमर दिया होगा, जिसे सिलेक्ट करने के बाद आगे बढ़ें। यदि आप बुकिंग कैंसिल करते हैं तब आपको 500 रुपए कैंसिलेक्शन चार्ज के देने होंगे।

6. अगले दो STEP में आपको पेमेंट से जुड़ी डिटेल को पूरा करना होगा। आपको पेमेंट के लिए सभी तरह के ऑप्शन मिलेंगे। आपको 25,000 रुपए का अमाउंट देना होगा। बुकिंग कनफर्म होने के बाद आपके फोन और ईमेल पर बुकिंग की डिटेल आ जाएगी।

7. आप मारुति जिम्नी की बुकिंग ऑफलाइन भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी नजदीकी नेक्सा डीलरशिप पर जाना होगा। यहां 25,000 रुपए देकर आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button