अब वॉट्सऐप पर देख सकेंगे अपने मन की रील्स, बस करना होगा ये काम

आजकल हर कोई वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहा है। आप वॉट्सऐप पर रील भी देख सकते हैं। जी हां, बस आपको एक काम करना होगा। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप अपनी मन की रील्स वॉट्सऐप पर देख सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। आज के दौर में अपनों को फोटो-वीडियो और मैसेज शेयर करने के लिए लगभग हर कोई वॉट्सऐप का इस्तेमाल करता है। अगर, मैं आपसे कहूं कि आप वॉट्सऐप पर भी रील देख सकते हैं, तो आपको लगेगा कि ये कैसे हो सकता है। ये वॉट्सऐप पर दिखने वाले नीले सर्कल के जरिए किया जा सकता है, जिसको मेटा AI कहते हैं।

वॉट्सऐप पर ऐसे देख सकते हैं रील

वॉट्सऐप रील देखना बहुत ही आसान है। बस आपको एक प्रॉम्प्ट मेटा एआई पर डालना है। मान लीजिए आपको टेक से जुड़ी रील देखनी है, तो Show me tech reels लिखने से आपके सामने रील्स आ जाएंगी। इसका फायदा यह है कि आप अपने मन की रील्स देख सकते हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर ऐसा नहीं होता है।

फेवरेट इंफ्लूएंसर की रील भी देखें

अब आप जैसे ही रील पर क्लिक करेंगे, तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहुंचा दिया जाएगा। आपको रील तो इंस्टाग्राम पर देखनी पड़ेगी, लेकिन यहां आप अपने मन की रील्स देख सकते हैं। आपका मन किसी फेवरेट इंप्लूएंसर को देखने का है, तो आप वो भी देख सकते हैं।

बहुत ही काम की चीज है मेटा एआई

मेटा एआई आपके काम को बहुत ही आसान कर देता है। बस आपको काम से रिलेटेड प्रॉम्प्ट डालना है। यह आपके लिए इमेज बना सकता है। आपके टेक्स्ट को मजेदार बना सकता है। आपके टेक्स्ट को सुधार सकता है। आप किसी से चैटिंग कर रहे हैं, तो उसको और चटपटा बना सकता है। यह आपके लिए कविता या गाने लिख कर दे सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button