‘1000 का खाना केवल 200 रुपये में’, जोमैटो को चूना लगा रहे हैं डिलीवरी एजेंट
एक उद्यमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए डिलीवरी एजेंट द्वारा की जा रही धोखाधड़ी की शिकायत की है। इसके बाद कंपनी के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा, “वह इस धोखाधड़ी के बारे में जानते हैं और खामियों को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।” दरअसल उद्यमी विनय सती ने अपने पोस्ट में बताया है कि एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट ने सुझाव दिया कि अगली बार से उसे 200 रुपये या 300 रुपये का पेमेंट करें और 1000 रुपये के खाना लें।
सती ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले जोमैटो से बर्गर का ऑर्डर दिया था और जब एजेंट आया तो उसने उससे कहा, “सर, अगली बार ऑनलाइन भुगतान न करें। अगली बार जब आप सीओडी के माध्यम से 1000 रुपये का खाना ऑर्डर करेंगे तो आपको केवल 200 रुपये का भुगतान करना होगा। मैं इसे जोमैटो को दिखाऊंगा कि आपने खाना नहीं लिया है। इसके बाद खाना भी मिलेगा और आप 200 या 300 में 1000 रुपये के खाने का आनंद लेना।”
बता दें Zomat 2021 में स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट हुआ था। हाल के दिनों में इस कंपनी से कई हाई-प्रोफाइल लोग बाहर हो चुके हैं। इसके सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गुंजन पाटीदार ने इस्तीफा दे दिया। नवंबर में राहुल गंजू और सिद्धार्थ झावर के अलावा, एक अन्य सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने भी कंपनी छोड़ दी। जहां तक शेयर की बात है तो यह स्टाक पिछले एक साल में 43.79 फीसद टूट चुका है।