यू डायस में डाटा देने में रांची सदर के स्कूल सबसे पीछे
यू डायस प्लस एप पर डाटा अपलोड करने का निर्देश स्कूलों को दिया गया है। इसमें राजधानी में रांची सदर के स्कूल सबसे पीछे हैं। झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार रांची के सभी प्रखंडों में रांची सदर के स्कूल सबसे नीचे 19वें स्थान पर हैं। मात्र 38.74 फीसदी स्कूलों ने ही डाटा अपलोड किया है।
203 स्कूलों ने ही डाटा अपलोड किया- रांची सदर के 524 स्कूलों में से मात्र 203 ने ही यू डायस प्लस एप पर डाटा अपलोड किया है। 321 स्कूलों ने अभी तक डाटा नहीं अपलोड किया है। डाटा अपलोड करने के मामले में जिले में नामकुम प्रखंड शीर्ष पर है। प्रखंड में शत प्रतिशत स्कूलों का डाटा अपलोड कर दिया गया है। इसी तरह शीर्ष पांच प्रखंडों में सिल्ली 99.38, चान्हो 99.39, बुंडू 95.07 और मांडर 94.35 प्रतिशत शामिल हैं। मालूम हो कि यू डायस प्लस एप पर डाटा केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों के लिए योजनाएं बनाने और बजट निर्धारण में किया जाता है। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की अन्य योजनाओं में भी इस डाटा का उपयोग किया जाता है।