Jeff Bezos को भारी पड़ा Amazon में छंटनी का एलान, 5 हजार करोड़ का हुआ घाटा …

ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने बुधवार को एलान किया था कि अनिश्चित अर्थव्यवस्था के बीच हो रही छंटनी से उसके 18,000 कर्मचारी प्रभावित होंगे. लेकिन Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस को कंपनी में छंटनी करने का एलान भारी पड़ गया है. कंपनी में हजारों कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा के बाद अमेजन के शेयरों में 1 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है. शेयर 85.82 डॉलर से टूटकर 85.14 डॉलर पर सेटल हुआ. यानी कंपनी के संस्थापक को एक दिन में ही नेट वर्थ में 600 मिलियन डॉलर यानी 5,539 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.

घट गई जेफ बेजोस की नेट वर्थ

Amazon स्टॉक के लुढ़कने से संस्थापक बेजोस की ग्रॉस असेट्स घट गई हैं. बेजोस को एक झटके में ही 600 मिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है. एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार के करीब तक बेजोस की संपत्ति में 675 मिलियन डॉलर की गिरावट आई. इस समय अरबपति कारोबारी बेजोस की कुल संपत्ति 108 बिलियन डॉलर की है और वे दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं

गौरतलब है कि बेजोस हाल के महीनों में अमीरों की सूची में कई पायदान नीचे खिसके हैं. पिछले साल सितंबर में, भारतीय उद्योगपति और देश के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने के लिए अमेज़न के बेजोस को पीछे छोड़ दिया था.

ई-कॉमर्स दिग्गज के बाजार मूल्यांकन में भी पिछले साल बड़ी गिरावट आई है क्योंकि 2022 में बाजार पूंजीकरण में 834.06 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था. पिछले एक साल में मार्केट कैप के मामले में Amazon और Apple दो सबसे बड़े नुकसान वाली कंपनियां थी. सीएनबीसी ने बताया कि ऐप्पल ने 846.34 अरब डॉलर का मूल्य कम हुआ, जो अमेज़ॅन से थोड़ा अधिक है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button