सुराना परिवार के साथ 140 करोड़ की धोखाधड़ी
दुर्ग के सुराना परिवार के साथ सीए व आयकर अधिवक्ता ने मिलकर 140 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। सुराना परिवार ने पुलिस में मामले की शिकायत की। जब पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की तो उन्होंने कोर्ट में मामला दर्ज किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दुर्ग पायल टोपनो ने दुर्ग कोतवाली पुलिस को कोठारी बंधुओं के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।
शिकायतकर्ता रजत सुराना ने बताया कि दुर्ग के कोठारी बंधुओं ने उनके व उनकी मां और चाचा के साथ 140 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि वो महावीर आवास योजना प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर है। दुर्ग निवासी और पेशे से आयकर अधिवक्ता सुरेश कोठारी, सीए श्रीपाल कोठारी ने अपने परिवार के कुसुम कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी और ममता कोठारी के साथ मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि सुरेश कोठारी उनके पिता के बचपन के मित्र थे। साल 2018 तक वो उनकी कंपनी महावीर आवास योजना और रजत विल्डकॉन के डायरेक्टर थे। कंपनी का पूरा काम सुरेश कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी मिलकर देखते थे। इन लोगों ने कंपनी के दस्तावेजों से कूटरचना करके फर्जी दस्तावेज तैयार किया और कम्पनी के शेयर को अपने सहयोगी अन्य व्यक्तियों के साथ मिल कर अपने नाम पर चढ़ा लिया है।