भीषण सड़क हादसा, डीसीएम से टकराई बस, 6 की मौत, 22 घायल

प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के भीषण हादसा हुआ है. थाना नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन संख्या 61.200 किलोमीटर के पास डीसीएम से बस की टक्कर हो गई. हादसे में छह लोगों की मौत की खबर है, वहीं 22 यात्री घायल बताये जा रहे हैं. नौ घायल शिकोहाबाद अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी घायलों को सैफई रेफर किया गया है. मृतकों में एक बच्चा, एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं.

टक्कर के बाद गड्ढे में गिर गई बस

बताया जा रहा है कि लुधियाना से एक स्लीपर बस रायबरेली जा रही थी. बस में करीब 60 यात्री सवार थे. बुधवार तड़के नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बस आगे चल रही डीसीएम से टकरा गई. इसके बाद बस रेलिंग तोड़ते हुए एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर गड्ढे में चली गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल भिजवाया गया. थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है. ये बस मंगलवार की शाम लुधियाना से रवाना हुई थी. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय ने बताया कि मरने वालों में एक महिला और उसका 15 माह का बच्चा भी शामिल है. मृतक कानपुर, उन्नाव, फिरोजाबाद, चित्रकूट, फतेहपुर और रायबरेली जनपद निवासी हैं.

हादसे में घायल की सूची

  1. बबलू पुत्र बिंदादीन
  2. बालक पुत्र श्री पाल
  3. संतोष पुत्र पाल
  4. रामप्रसाद पुत्र शिव कुमार
  5. संतोष पुत्र नन्हे
  6. सुरजीत पुत्र राम चरण
  7. ज्योति पत्नी अजय पाल
  8. अजय पुत्र मोहन लाल
  9. रेशमा पुत्री मटरू
  10. कुमारी रोशनी
  11. चंदा देवी पत्नी राम चरण
  12. रामशरण पुत्री राजाराम
  13. सुनील पुत्री गंगा दिन
  14. कुमारी अनन्या पुत्री सुनील
  15. रामप्रवेश पुत्र राम प्रसाद
  16. नीलम पत्नी बहादुर
  17. सोनू पुत्र सूरज लाल
  18. राकेश पुत्र परमेश्वर
  19. राहुल पुत्र सूरज लाल
  20. किरण पत्नी पंकज
  21. गणेश पुत्र जगन्नाथ
  22. दीपू पुत्र राधेलाल

इन लोगों की हुई मौत 

  • रीना पत्नी सुनील
  • अयांश (15 माह) पुत्र सुनील 
  • सन्तलाला
  • अन्य तीन व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button