नीसा की ट्रोलिंग पर काजोल को होती है तकलीफ बोलीं- 100 में से 2 लोग…
काजोल-अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं। उनकी दोस्तों के साथ पार्टी की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं। इन फोटोज की कुछ लोग तारीफ करते हैं तो कई बार उनकी ट्रोलिंग भी की जाती है। अब नीसा की मां काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया है कि ऑनलाइन ट्रोल्स पर उनका क्या रिऐक्शन होता है।
ट्रोलिंग का मतलब आप फेमस
काजोल की बेटी नीसा आजकल अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए चर्चा में हैं। वह अपनी लाइफ प्राइवेट रखती हैं लेकिन उनके कई फैन पेजेज पर फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं। कई बार इन पर नेगेटिव कमेंट्स भी होते हैं। अब नीसा की मां काजोल ने अपनी बेटी की ट्रोलिंग पर जवाब दिया है। ईटाइम्स से बातचीत में काजोल ने कहा, मुझे लगता है कि ट्रोलिंग सोशल मीडिया का बहुत अजीब हिस्सा हो गई है। 75 फीसदी ट्रोलिंग ही होती है। अगर आपको ट्रोल किया गया मतलब नोटिस किया जा रहा है। अगर आपको ट्रोल किया जा रहा है, मतलब आप फेमस हैं। अब तो ऐसा है कि जब तक आपको ट्रोल नहीं किया जाता तब तक आप फेमस नहीं हैं।
बोलीं, ट्रोलिंग से होती है तकलीफ
हालांकि काजोल ने यह भी कहा कि जब नीसा की ट्रोलिंग होती है तो उन्हें तकलीफ होती है। उन्होंने बताया कि वह ट्रोलिंग वाले आर्टिकल्स चेक करती हैं। 100 में से सिर्फ दो लोगों ने कुछ बुरा बोला होता है। वही हाइलाइट हो जाता है। काजोल ने बताया कि वह अपनी बेटी को बोलती हैं कि ब्राइट साइड पर फोकस करे। उन्होंने बताया, वो सेम चीज मैं उसे भी समझाती हूं। अगर एक इंसान आपको बोल रहा है कि ये खराब है, तो उसमें से 10,000 लोग हैं जो सोचते हैं कि तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो। और सबसे जरूरी वो है जो आप आइने में देखते हैं।