मिचेल स्टार्क की इनस्विंगर देखकर चकरा जाएगा सिर
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल शुरू हो चुकी है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी। 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी, जिसे इंग्लैंड ने 2-0 से अपने नाम कर ली थी। इंग्लैंड इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन बना, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई। वनडे सीरीज 17 नवंबर से शुरू हुई है और पहले ही मैच में मिचेल स्टार्क की एक इनस्विंगर ने जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड कर दिया।
मिचेल स्टार्क अपनी इनस्विंगर गेंद के लिए मशहूर हैं। एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में एक बार फिर उनकी इनस्विंगर का कमाल देखने को मिला। गेंद इतनी तेजी से अंदर आई कि जेसन रॉय भी समझ नहीं पाए और लड़खड़ा गए और क्लीन बोल्ड हो गए।
रॉय 11 गेंद पर छह रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड को फिलिप सॉल्ट और रॉय अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। फिलिप 15 गेंद पर 14 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमाकर आउट हुए। यह मैच उसी मैदान पर खेला जा रहा है, जहां सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को मात दी थी।