विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान

गरियाबंद. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में युवा मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टी.आर. देवांगन, स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. तलवरे सहित प्रध्यापकगण एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम में  छात्र-छात्राओं को मतदान तथा मतदाता के अधिकार, भारत निर्वाचन आयोग तथा आगामी लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन हेतु नये मतदाताओं के पंजीयन संबंधी जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं मतदाता सूची में आधार लिंक कराने संबंधी जानकारी दी गई। युवा मतदाताओं को मतदान की आवश्यकता उनकी भूमिका एवं पंजीयन के संबंध में ऑनलाईन और ऑफलाइन जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि अब 1 साल में चार अवसरों में अपने नाम दर्ज करा सकते हैं। 1 जनवरी 2023 की स्थिति में मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आज से शुरू हो गया है। 1 जनवरी 2023, 1 अप्रैल 2023, 1 जुलाई 2023 और 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा अपना नाम जुड़वाने 9 नवम्बर 2022 से 8 दिसम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। उनके 18 वर्ष पूर्ण होते ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (इपिक) जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक श्री चंद्रभान पटेल नोडल प्रोफेसर अधिकारी, डॉ. नीलांबर पटेल, श्री सी.एल. तारक, श्री सत्यम कुंभकार, श्री भुनेश्वर कुर्रे, कैंपस एंबेसडर के रूप में श्री निखिल साहू एमए फर्स्ट सेमेस्टर और कुमारी रितु निषाद एम.ए. फर्स्ट सेमेस्टर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button