डॉ. वैभव शिव पांडेय को मिला चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता पुरस्कार

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य अलंकरण की घोषणा कर दी है. जिसमें कुल 41 राज्य अलंकरण दिए जाएंगे. इसमें लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय NEWS 24 के संवाददाता, डॉ. वैभव शिव पांडेय और अमितेष पांडेय को संयुक्त रूप से चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया जाएगा.

डॉ. वैभव शिव पांडेय काफी लंबे वक्त से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं. NEWS 24 MPCG के विशेष कार्यक्रम ‘का हाल हे’ में लगातार वे लोगों के बीच जाकर जनहित के मुद्दों को उठाते रहे हैं. इसके अलावा समय-समय पर वे प्रदेश की समस्याओं को अपनी छत्तीसगढ़ी रचनाओं के माध्यम से भी सरकार तक पहुंचाते रहे हैं. वैभव शिव पांडेय छत्तीसगढ़ी साहित्य के क्षेत्र में भी विशेष रूचि रखते हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की संस्कृति से भी उनका गहरा लगाव है.

बता दें कि साल 2020 वर्ष राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के मौके पर सीएम भूपेश बघेल के हाथों उन्हें राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

राजभाषा पुरस्कार प्राप्त करते डॉ. वैभव शिव पांडेय

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश में बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस बार भी 1 नवंबर से 3 नवंबर तक ये कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चलेगा. जिसमें 1 नवंबर को आयोजित राज्य अलंकरण समारोह और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में राज्यपाल अनुसुइया उइके बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

राज्य अलंकरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, दीपक बैज, ज्योत्सना महंत और राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विकास उपाध्याय, कुंवर सिंह निषाद और द्वारिकाधीश यादव, विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा और अनिता योगेन्द्र शर्मा सहित सांसद, विधायक, संसदीय सचिव, निगम मंडल, आयोग, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महापौर उपस्थित रहेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button