सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण, रोकने के उपाय और नियंत्रण के विषय पर एकीकृत सड़क दुर्घटना एप्लीकेशन के संचालन संबंधित संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

कोरिया. देशभर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों का विश्लेषण कर आवश्यक सुधारात्मक उपाय करने तथा दुर्घटनाओं में नियंत्रण के लिये केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय सूचना केंद्र तथा आईआईटी मद्रास के सहयोग से एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस मोबाइल ऐप और वेब एप्लीकेशन तैयार किया है।  एप्लीकेशन पर अपलोड किये गए डाटा संबंधित विभागों पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, हाईवे तथा स्वास्थ्य विभागों के माध्यम से सड़क सुरक्षा की भावी कार्य योजनाओं के लिये अत्यंत उपयोगी होंगे। प्रदेश के विभिन्न मार्गों में दुर्घटनाओं के सही कारण मालूम होने से आवश्यक सुधारात्मक उपाय किये जाने से दुर्घटनाओं में कमी संभावित है।
इस हेतु छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग हेतु एआईजी ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय रायपुर श्री संजय शर्मा, एनआईसी के श्री वाय.वी.एस.राव, श्री आइजी सरगुजा श्री अजय कुमार यादव, एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ श्री राकेश कुमार, डीएसपी कोरिया श्रीमती कविता ठाकुर तथा डीआईओ कोरिया श्री सुखदेव पटेल के मार्गदर्शन में एकीकृत सड़क दुर्घटना एप्लीकेशन का प्रशिक्षण नियमित अंतराल में आयोजित कराया जाता है। सरगुजा संभाग के सभी जिलों के विभिन्न थानों में निरीक्षक तथा विवेचक स्तर के पुलिस अधिकारी उपस्थित हुये, प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोरिया तथा एमसीबी जिले के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। एसआरएम अधिकारी श्री सारांश शिर्के एवं डीआरएम अधिकारी श्री सनिया दलाई द्वारा एकीकृत सड़क दुर्घटना एप्लीकेशन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया जिसमे सभी विवेचकों को सड़क दुर्घटनाओं से जुडी विभिन्न प्रकार की जानकारी को एप्प के माध्यम से एकत्र करने तथा इसकी गुणवत्ता को बनाये रखने के बारे में प्रशिक्षित किया गया, साथ ही यह भी बताया गया की सड़क दुर्घटनाओं के कारण जानने हेतु परिवहन, हाईवे तथा स्वास्थ्य विभाग को किस प्रकार उक्त सम्बन्ध में रिक्वेस्ट भेज कर जानकारी प्राप्त की जावे जिससे किसी भी दुर्घटना के सभी कारकों की निकट सम्पूर्ण जानकारी से शासन को अवगत कराया जा सके जिससे भविष्य में उक्त क्षेत्र में जरूरी कार्यात्मक सुधार किये जा सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button