उपराष्ट्रपति ने किया National Games का समापन

अहमदाबाद | राष्ट्रीय खेलों के अंतिम दिन भी सेना ने अपना दबदबा बनाकर रखा। सेना के छह में से पांच मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक जीते। टोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता मुक्केबाज असम की लवलीना ने 75 भारवर्ग में हरियाणा की स्वीटी को 5-0 से हराकर स्वर्ण जीता।हरियाणा की मीनाक्षी (52) और पूनम (57) भी स्वर्ण जीतने में सफल रहीं। पुरुषों में हरियाणा केही अंकित शर्मा (51) और विनीत (80) स्वर्ण पदक जीते। सेना ने इन खेलों में अपना झंडा गाड़कर रखा। उसने 61 स्वर्ण पदक समेत कुल 128 पदक जीते।महाराष्ट्र 39 स्वर्ण समेत 140 और हरियाणा 38 स्वर्ण समेत 116 पदक जीतकर पदक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने 29 सितंबर से शुरू हुए इन खेलों का खेलों का समापन किया। सेना को विजेता के तौर पर राजा भालिंदर सिंह ट्रॉफी उपराष्ट्रपति ने प्रदान की। महाराष्ट्र विजेता राज्य बना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button