T20 WC 2024: अर्शदीप सिंह का धमाकेदार प्रदर्शन देख इंजमाम को हुई जलन, लगा दिया यह गंभीर आरोप"/> T20 WC 2024: अर्शदीप सिंह का धमाकेदार प्रदर्शन देख इंजमाम को हुई जलन, लगा दिया यह गंभीर आरोप"/>

T20 WC 2024: अर्शदीप सिंह का धमाकेदार प्रदर्शन देख इंजमाम को हुई जलन, लगा दिया यह गंभीर आरोप

पाकिस्तान की टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी है और अब वहां के टीवी स्टूडियो में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर चर्चा हो रही है। ऐसे ही एक टॉक शो के दौरान इंजमाम और पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व क्रिकेट सलीम मलिक ने गंभीर आरोप लगाए।

HIGHLIGHTS

  1. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रहे हैं इंजमाम-उल-हक
  2. अर्शदीप सिंह पर लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप
  3. टी20 विश्व कप में अंपायरिंग पर भी उठाया सवाल

एजेंसी, इस्लामाबाद (T20 WC 2024)। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इंजमाम का कहना है कि टी20 विश्व कप के दौरान अर्शदीप सिंह ने बॉल टेम्परिंग यानी गेंद के साथ छेड़खानी की। इंजमाम की मांग है कि अंपायरों को आंखें खुली रखकर देखना चाहिए।

बता दें, टी20 विश्व कप में अर्शदीप सिंह का शानदार प्रदर्शन रहा है और टीम इंडिया की एक के बाद एक जीत में उनका अहम योगदान रहा है।
 

क्या कहा इंजमाम ने

इंजमाम का यह बयान भारत – ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के बाद आया है। इस मैच में 24 रन से जीत दर्ज करने के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

एक पाकिस्तानी समाचार चैनल के टॉक शो पर इंजमाम ने कहा, अर्शदीप सिंह जब 16वां ओवर फेंक रहे थे, तो गेंद रिवर्स हो रही थी। नई गेंद इतनी जल्दी कैसे रिवर्स हो सकती है? इसका मतलब है कि 12वें या 13वें ओवर से ही गेंद रिवर्स स्विंग के लिए तैयार थी। अंपायरों को आंखें खुली रखनी चाहिए और इस तरफ देखना चाहिए।

एक तरह से इंजमाम ने आरोप लगाया कि अर्शदीप सिंह और टीम इंडिया के अन्य सदस्य रिवर्स स्विंग पाने के लिए गेंद के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं।

यदि कोई पाकिस्तानी बॉल इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग हासिल कर लेता तो शोर मच जातअर्शदीप सिंह 15वें या 16वें ओवर में रिवर्स स्विंग करवा रहा है, इसका मतलब पर्दे के पीछे से इस पर काम हो रहा था। – इंजमाम

इसी टॉक शो के दौरान पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलीम मलिक ने भी आईसीसी पर कुछ खास टीमों के मामले में आंखें बंद कर लेने का आरोप लगाया। मलिक ने कहा, जब कुछ खास टीमों की बात आती है तो आंखें बंद कर ली जाती हैं और भारत भी उन टीमों में से एक है। मुझे याद है कि जिम्बाब्वे में जब वसीम अकरम गेंदबाजी कर रहे थे, तो एक तरफ से गेंद गीली कर दी गई थी। हम सभी हैरान थे कि ऐसा कैसे हो गया? जब मैंने जाकर शिकायत की, तो मुझ पर काफी भारी जुर्माना लगाया गया।

पाकिस्तान को क्यों खटक रहे अर्शदीप सिंह

    • अर्शदीप सिंह टी20 विश्व कप के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
    • अब तक 7.41 के इकॉनमी रेट से छह मुकाबलों में 15 विकेट ले चुके हैं।
    • अफगानिस्तान के फजल हक फारूक ने भी इतनी ही विकेट लिए हैं।
  • अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button