खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर धान खरीदी को लेकर मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक की गई
रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर धान खरीदी को लेकर मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक की गई। हाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अफसरों को निर्देश जारी किए थे। सीएम ने धान खरीदी को लेकर ट्वीट भी किया था। उन्होंने कहा कि राज्य में एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू की जा रही है। धान उपार्जन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
जिसके बाद आज सहकारिता और खाद्य विभाग के मंत्री मंडल और अधिकारी बैठक हुई। बैठक में धान खरीदी के लिए रणनीति और समस्याओं (धान खरीदी, उठाव, परिवहन, बारदाना की उपलब्धता) को दूर करने पर चर्चा की गई। इस बैठक में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री उमेश पटेल सहित सहकारिता और खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।