नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देश पर अब सभी केसों को निष्पक्षता से की जाएगी हल
गरियाबंद के नए एसपी अमित तुकाराम काम्बले के शख्त निर्देश; थाना पहुंचने वाले हर मामले की हो निष्पक्षता से जांच
गरियाबंद। नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले(IPS) के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों का लिए क्राईम मीटिंग मीटिंग के दौरान समस्त थाना प्रभारियों को थाने आने वाले फरियादियों के साथ अच्छे से व्यवहार करने तथा प्राप्त शिकायत में तत्काल कार्यवाही करने के दिये निर्देश, गरियाबंद पुलिस के कार्यों को और बेहतर करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग के दौरान चर्चा किये समस्त थाना प्रभारियों को लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत का निकाल के संबंध में फटकार लगाये उन्होंने कहा की थाना स्तर पर विवेचकों का मीटिंग लेकर लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायत की संख्या में कमी लाये साथ ही अवैध कार्यो जैसे- गांजा, शराब, जुआ, सट्टा, हीरा अन्य अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के पर विशेष कार्यवाही करने के दिये निर्देश।सायबर एवं महिला संबंधि थानों पर शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने साथ ही कार्यवाही उपरांत उक्त प्रकरणों का शीघ्र निकाल करने के संबंध में निर्देश दिये। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों का रिकार्ड दूरुत एवं साफ-सफाई करने के हिदायत दिये।
जिले के राजपत्रित अधिकारियों को अनुविभागवार थानों का निरीक्षकण करने के संबंध में निर्देश दिये।
मीटिंग में अति० पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री निशा सिन्हा, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना प्रभारी गरियाबंद, थाना प्रभारी राजिम, थाना प्रभारी, पाण्डुका, थाना प्रभारी फिंगेश्वर, थाना प्रभारी पुरा, थाना प्रभारी अजाक थाना मैनपुर, थाना प्रभारी देवभोग, थाना प्रभारी अमलीपदर, थाना प्रभारी शोभा, थाना प्रभारी पायलीयखण्ड, थाना प्रभारी इंदागांव, थाना प्रभारी पीपरछेड़ी, स्टेनो के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।