भेंट मुलाकात कार्यक्रम: CM बघेल का मुंगेली दौरा, खोलेंगे सौंगातों का पिटारा, मिल सकता है राजस्व गांव और नगर पालिका का दर्जा
लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लोरमी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. जहां आज सीएम भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने लोरमी विधानसभा के खुड़िया गांव आने वाले हैं. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम संपन्न होगा. इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.
वहीं आज होने वाले भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने सीएम भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से दोपहर 12:15 पर लोरमी विकासखंड के चंदली गांव पहुचेंगे. जहां RIPA- का अवलोकन एवं समूहों से चर्चा करेंगे.
साथ ही दोपहर 1 बजे खुड़िया पहुचकर 1:25 तक वहां मंदिर दर्शन, स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, जैव विविधता पार्क का अवलोकन एवं हितग्राहियों से चर्चा के बाद दोपहर 1:30 से 2:30 तक भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत रहेंगे.
वहीं खुड़िया में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद लोरमी के रेस्टहाउस पहुंचकर दोपहर 3:40 से 4:40 तक विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों से भेंट कर धान खरीदी केंद्र मैदान लोरमी से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर वापस लौटेंगे.
इस दौरान सीएम बघेल क्षेत्रवासियों की मूलभूत सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए दर्जनभर से अधिक नए कार्यों की घोषणा के सांथ ही करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे.
आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम के आगमन पर इन मांगों पर लग सकती है मुहर
1- खुड़िया को वनग्राम से राजस्व गांव घोषित।
2- लोरमी को नगर पंचायत से नगर पालिका का दर्जा।