पात्र हितग्राहियों को पेंशन, राशन की सुविधा मिले : कलेक्टर
कलेक्टर ने ग्राम धरमपुरा में लगाई जनचौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
मुंगेली. कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज मुंगेली विकासखंड के ग्राम धरमपुरा में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर ग्राम में मूलभूत सुविधाएं पेयजल, बिजली, राशन, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य सुविधा, सड़क, नाली, पटवारी और ग्राम पंचायत सचिव की मुख्यालय में उपस्थिति आदि की जानकारी ली। जनचौपाल कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को पेंशन, राशन नहीं मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही राशन, पेंशन से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और श्रद्धांजलि योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि कल 17 मई को ग्राम धरमपुरा में राशन, पेंशन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे अधिक से अधिक लोग शामिल होकर शिविर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि आमजनों की समस्याओं को सुनने और निराकरण करने के लिए शीघ्र ही जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया जायेगा। कलेक्टर ने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी और ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ग्राम धरमपुरा के ग्रामीण श्री मालिक राम साहू ने बताया कि उन्हे राशन, पेंशन, स्वास्थ्य विभाग से दवाई उपलब्ध हो रहा है। इस अवसर पर मुंगली एसडीएम श्री अमित कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।