कमीशन की ओर से हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली
स्टाफ सिलेक्श कमीशन की ओर से हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया एख बार फिर शुरू हुई है। इस बार आवेदन प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए खोली गई है, जिन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए कोर्ट में केस किया था।
16 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
SSC की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, Delhi Police हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्टीरियल के पदों पर 16 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाना होगा।
16 सितंबर सुबह से रात 11:59 बजे तक ही कर सकेंगे आवेदन
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया सिर्फ एक दिन के लिए खुलेगी। इसमें 16 सितंबर सुबह से रात 11:59 बजे तक ही आवेदन कर सकेंगे।
ऐसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
वेबसाइट की होम पेज पर
अब 16 सितंबर को लिंक एक्टिव होने के बाद आवेदन फॉर्म के ऑप्शन पर जाएं।
अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट ले लेना होगा।
वैकेंसी डिटेल्स
एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम 10 अक्टूबर से शुरू होगा और 20 अक्टूबर तक चलेगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 जुलाई 2022 को शुरू हुई थी, इसमें आवेदन करने के लिए 29 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया था।
857 पदों पर होंगी भर्तियां
दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रेरियल के लिए जारी इस वैकेंसी के माध्यम से 857 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें 573 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है और शेष 284 महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं, इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की डिटेल्स चेक कर लेनी चाहिए।