डेवलपमेंट असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर आवेदन की प्रक्रिया सितंबर में 15 तारीख से होगी शुरू ….. देखें पूरी डिटेल
नई दिल्ली। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने डेवलपमेंट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है। डेवलपमेंट असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की ओर से जारी सूचना के अनुसार, डेवलपमेंट असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर आवेदन की प्रक्रिया सितंबर में 15 तारीख से शुरू होगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2022 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 177 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 15 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -10 अक्टूबर 2022
वैकेंसी डिटेल
डेवलपमेंट असिस्टेंट- 82 पद
डेवलपमेंट असिस्टेंट-हिंदी- 9 पद
शैक्षणिक योग्यता
नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट- उम्मीदवारों को किसी भी डिसिप्लिन में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।
डेवलपमेंट असिस्टेंट हिंदी- उम्मीदवार को हिंदी या इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयु सीमा
नाबार्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।