भारतीय रेलवे ने देश को बड़ी खुशखबरी,,वंदे भारत ट्रेन ने बनाया स्पीड का नया रिकॉर्ड, देखें पूरी डिटेल
भारतीय रेलवे ने देश को एक बड़ी खुशखबरी दी है. नई वंदे भारत ट्रेन के दौरान एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. महज 52 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़कर ये नया रिकार्ड कायम किया. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन नई टेक्नोलॉजी से लैस है और आधुनिक जीपीएस सिस्टम ,सीसीटीवी कैमरे,ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर,वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट जैसे तमाम फीचर्स इसमें शामिल हैं.
दरअसल, देश की तीसरी और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुक्रवार को अहमदाबाद और मुंबई के बीच ट्रायल रन किया गया था.इसमें ट्रेन ने 52 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़कर बुलेट ट्रेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
इसके साथ ही ट्रेन को व्यावसायिक संचालन के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) की मंजूरी भी मिल गई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी है.
देश में अभी दो वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी. इसके बाद नई दिल्ली से कटरा के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन चलाई गई थी. अब तीसरी वंदे भारत ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलाई जाएगी, जिसका ट्रायल रन चल रहा है.