बेमेतरा : बैंक से इतने रुपये की हुई धोखाधड़ी, पूर्व बैंक प्रबंधक सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
बेमेतरा: बेमेतरा के इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा से 14 करोड़ से अधिक का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बैंक प्रबंधक की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने पूर्व बैंक प्रबंधक सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. ओवरसीज बैंक प्रबंधक ने कुल 180 लोगों की सूची सिटी कोतवाली पुलिस को सौंपी है. जो गलत तरीके से बैंक से पैसे का हेरफेर किये है.
इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधक विनीत दास और 4 अन्य लोगों के द्वारा 180 लोगों को अवैधानिक रूप गलत जानकारी देने वाले को 14 करोड़ 56 लाख 9693 रु का लोन दिया है. अब बैंक प्रबंधक ने इनके खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 420, 409, 120 बी, 34 भादवि के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सिटी कोतवाली के एसआई जितेंद्र कुमार कश्यप ने बताया कि “नगर के ओवरसीज बैंक प्रबंधक राजू पाटनवार की रिपोर्ट पर आरोपी विनीत दास, कमलेश सिन्हा ,सोहन वर्मा ,नागेश वर्मा, टीकाराम माथुर के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है.”