विधायक इरफान अंसारी और राजेश गये थे गुवाहाटी जांच एजेंसियों की पड़ताल में खुलासा
अगले दिन रांची वापस लौट आये थे. अब इस पूरे प्रकरण को सरकार गिराने की साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है
रांची : विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाना में दर्ज करायी गयी जीरो एफआइआर में कहा है कि इरफान अंसारी ने प्रत्येक विधायक को 10-10 करोड़ मिलने और खुद को स्वास्थ्य मंत्री बनाये जाने का वायदा किये जाने की जानकारी उनको फोन पर दी थी.
वहीं, कोलकाता से गुवाहाटी जाने की बात भी कही थी. इससे संभावना जतायी जा रही है कि 20 जुलाई को गुवाहाटी जाने के बाद ही इरफान अंसारी को नयी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाये जाने का वायदा बड़े नेता द्वारा किया गया होगा. हालांकि, पूरे प्रकरण की सच्चाई का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकता है.
तीनों विधायकों के बॉडीगार्ड होंगे क्लोज
रांची. हावड़ा में वाहन चेकिंग के दौरान नकद करीब 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल काेंगाड़ी के बॉडीगार्ड हटाये जायेंगे. साथ ही उनके हाउस गार्ड को क्लोज किया जायेगा. तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है.
रांची पुलिस ने विधायक राजेश कच्छप के तीन बाॅडीगार्ड को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अभी उनके पास गिरफ्तार के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी संबंधित राज्य की ओर से नहीं मिली है. जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी. जानकारी उपलब्ध होने के बाद पुलिस के स्तर से यह भी पता लगाने का प्रयास किया जायेगा कि जब तीनों विधायक वहां पकड़े गये, तब उनके बॉडीगार्ड कहां थे. वे साथ गये थे या नहीं. इसके बारे भी पुलिस जानकारी एकत्र की जायेगी.
कांग्रेस के दो विधायक 20 जुलाई को रांची से गुवाहाटी गये थे. जांच एजेंसियों की पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और खिजरी विधायक राजेश कच्छप विमान से पहले रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कोलकाता गये थे. फिर कोलकाता के एयरपोर्ट से विमान से गुवाहाटी गये थे. फिर अगले दिन 21 जुलाई को गुवाहाटी से विमान से कोलकाता लौट गये थे. इसके बाद फिर रांची आ गये थे. इस बात को झारखंड सरकार को गिराने की साजिश मामले से जोड़कर देखा जा रहा है.