एनसीबी और भारतीय नौसेना ने संयुक्त अभियान चलाते हुए 12 हजार करोड़ की ड्रग्स के साथ संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH नई दिल्ली, केरल में एनसीबी और भारतीय नौसेना ने संयुक्त अभियान चलाते हुए 12 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है. रेड के दौरान 2500 किलो मेथामफेटामाइन ड्रग्स बरामद हुई है. ये पहली बार जब भारत में मेथामफेटामाइन ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप मिली है. नौसेना ने खेप के साथ एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि ड्रग्स अफगानिस्तान से समुद्र के जरिए केरल लाई गई थी. NCB के अलावा, श्रीलंका और मालदीव के साथ साझा किए गए इनपुट के आधार पर ये बरामदगी हुई है.
एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक अब तक के ऑपरेशन में लगभग 3200 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 500 किलोग्राम हेरोइन और 529 किलोग्राम चरस जब्त की गई है. ये ऑपरेशन अफगानिस्तान से भारत में तस्करी की जा रही ड्रग्स के खिलाफ चलाया गया है. इस क्रम में फरवरी, 2022 में NCB और भारतीय नौसेना की एक संयुक्त टीम ने गुजरात के तट से 529 किलोग्राम हशीश, 221 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 13 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी. ये बलूचिस्तान और अफगानिस्तान से लाई गई थी. वहीं अक्टूबर, 2022 संयुक्त अभियान में केरल के तट पर एक ईरानी नाव को रोका गया था. इसमें कुल 200 किलोग्राम उच्च श्रेणी की हेरोइन जब्त की गई थी, ये भी अफगानिस्तान लाई गई थी. ऑपरेशन में छह ईरानी मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया गया था l