डीएसएसएसबी ने जारी किए टीजीटी मैथ्स के नतीजे
नई दिल्ली. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने टीजीटी मैथ्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चयन बोर्ड की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।कुल 588 उम्मीदवारों को प्रोविजनली टीजीटी मैथ्स के पद के लिए चुना गया है। ।
टीजीटी मैथ्स की परीक्षा सितंबर 2 और 4 2021 को आयोजित की गई थी। 6 जनवरी को इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी 9672 उम्मीदवारों के मार्क्स स्टेटमेंट जारी किए गए थे। अब बोर्ड ने लिखित परीक्षा के नतीजे बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किए हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान दें कि बोर्ड ने अबी तक इन उम्मीदवरों के डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी नहीं की है। भर्ती नियमों के अनुसार अगर उम्मीदवार किसी भी योग्यता को पूरा नहीं करता होगा तो उसकी उम्मीदवारों को रद्द किया जा सकता है