असम में भारी बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, हजारों घर डूबे, लोग पलायन को मजबूर
असम में भारी बारिश और बाढ़ से लोगों का आशियाना उजड़ गया है. भारी संख्या में लोगों ने अपने-अपने घरों से पलायन कर दिया है.
भारी बाढ़ के बाद बिगड़े हालात, सड़कें भी टूट गईं और रास्ता भी बंद. आइए आपको तस्वीरों के माध्यम से बताते हैं असम के लोगों का दर्द.
लोगों के पास खाने को राशन तक नहीं है. ऐसे में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद लोगों को भोजन करवाने का बीड़ा उठा लिया है.
सड़कों के पुल टूट जाने से लोगों की कनेक्टीविटी भी टूट चुकी है.
असम के 35 जिलों में से 27 में 22.17 लाख से अधिक लोग अभी भी बाढ़ के कारण फंसे हुए हैं, जिसमें भूस्खलन के साथ-साथ अब तक 174 लोगों की मौत हो चुकी है.
इंसान तो इंसान जानवरों की स्थिति भी बाढ़ की वजह से दयनीय हो गई है. ये किसी गांव नहीं बल्कि शहर के बीच का हाल है. यहां आधे से ज्यादा शहर जलमग्न है.