मलेरिया के साथ टीबी, मोतियाबिंद एवं स्केबीज की हो रही सघन जांच

मलेरियामुक्त छत्तीसगढ़ के छठवें चरण में मिले 305 प्रकरण

कोण्डागांव, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मलेरिया उन्मुलन हेतु मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का छठवां चरण जिला कोण्डागांव में 17 मई 2022 से एक माह के लिए संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला कोण्डागांव के सभी पांच विकासखण्डों के समस्त ग्रामों के घर, स्कूल, आश्रम, हास्टल, पोटाकेबिन, अर्द्धसैनिक बल, जेल का सर्वे कर रक्त जांच किया जा रहा है। इसका उद्देश्य समुदाय से मलेरिया परजीवी को समूल रूप से नष्ट करना है। इस अभियान की शुरूआत शासन द्वारा जनवरी 2020 को प्रारंभ किया गया था और प्रत्येक चरण में मलेरिया वार्षिक परजीवी सूचकांक में कमी देखी जा रही है। जिला कोण्डागांव में छठवें चरण में अब तक 656442 जनसंख्या में से 619232 जनसंख्या का रक्त जांच किया जा चुका है। जिसमें 305 मलेरिया से पीड़ित व्यक्ति पाये गये हैं। जिनका त्वरित पूर्ण उपचार किया गया। इस अभियान के तहत कुल 3288 गर्भवती महिलाओं का जांच करने पर 04 गर्भवती महिलाएं मलेरिया धनात्मक पाये गये। जिनका उपचार नजदीकी उपस्वास्थ्य केन्द्र में किया गया एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन के द्वारा सतत् निगरानी में देखभाल किया जा रहा है।
इस अभियान के साथ जिले में टी.बी., मोतियाबिंद और स्केबीज की भी जांच की जा रही है। इस में टी.बी. के लक्षण पाये गये संभावित 443 रोगियों की लैब जांच के उपरांत 18 में टी.बी. की पुष्टि हुई है। जिनका उपचार प्रारंभ किया गया है। इसके साथ ही मोतियाबिंद सर्वेक्षण में 2681 व्यक्तियों का चिन्हाकन सर्वे दल द्वारा किया गया था। जिनकी नेत्र सहायकों द्वारा जांच के पश्चात 620 मरीजों में मोतियाबिंद होना निश्चित किया गया। इनमें से 267 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु जिला अस्पताल कोण्डागांव लाकर उनका उपचार किया जा चुका है। शेष चिन्हांकित मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन जल्द ही किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button