CM भूपेश से किसान नेता राकेश टिकैत करेंगे मुलाकात
रायपुर. छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में 115 दिनों से जारी किसान आंदोलन के मुद्दों पर राकेश टिकैत की आज सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात हो सकती है। बुधवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई थी, जिस पर कोई नतीजा नहीं निकल सका था। चर्चा के दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सीएम से मुलाकात की बात कही है। इस मुलाकात के बाद किसान आंदोलन को लेकर कोई बड़ा फैसला भी आ सकता है। वहीं किसानों ने भी कह दिया है कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो लड़ाई का रास्ता खुला हुआ है।
बता दें कि बता दें नवा रायपुर के 27 गांवों के किसान 115 दिनों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। एनआरडीए परिसर से जिला प्रशासन द्वारा हटाए जाने के बाद किसानों ने नवा रायपुर के कयाबांधा स्थित आम बगीचा को नया आंदोलन स्थल बनाया है। राकेश टिकैत ने किसानों के महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की सरकार किसानों को समर्थन मूल्य तो दे रही है, लेकिन जमीन की सही कीमत नहीं दे रही है। हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है। हम किसान विरोधी पॉलिसी बनाने वालों के खिलाफ हैं। किसानों की मांग जायज है। उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को बलपूर्वक नहीं हटाया जा सकता। ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से समस्या का समाधान होगा।
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में बैठक में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत की मौजूदगी में किसानों के प्रतिनिधि मंडल से शासन-प्रशासन की चर्चा हुई थी। बैठक में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, कलेक्टर सौरभ कुमार और एनआरडीए सीईओ अय्याज तंबोली समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। टिकैत ने कहा कि किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो लड़ाई का रास्ता खुला है। सीएम से मुलाकात के बाद किसान आंदोलन के आगे की रणनीति तय की जाएगी। वहीं किसान नेता रूपन चंद्राकर ने कहा कि किसान अपना हक लेकर लेंगे। मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
मुरमुंदा में संगठन के कार्यालय का उद्घाटन
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, महासचिव युद्धवीर सिंह ने दुर्ग जिले के मुरमुंदा में भारतीय किसान यूनियन (अ) के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने संगठन का विस्तार करने की बात कही। राकेश टिकैत के अहिवारा क्षेत्र के मुरमुंदा आने की सूचना पर भारी संख्या में किसान पहुंच गए थे। मुरमुंदा में टिकैत ने किसानों से खेती-किसानी को लेकर भी बात की। टिकैत ने लोगों को बताया कि वे नवा रायपुर के किसान आंदोलन में शामिल होने आए हैं और दो दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे। टिकैत के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में आने से राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है।