गौठान को ग्रामीण आजीविका का केन्द्र के रुप में विकसित करने पर जोर
कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक
बेमेतरा. कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। गौठानो को स्वावलंबी बनाने एवं आजीविका गतिविधियों को और अधिक तेजी प्रदान करनें के लिए बीते दिनों गौठान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने फ्लैगशिप योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करैंगे। उन्होंने कहा कि गौठानो को ग्रामीण आजीविका का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए है। हमें इस हिसाब से भविष्य की योजना बनाकर समय सीमा के भीतर क्रियान्वयन करना होगा।
इस दौरान जिलाधीश ने जिले के विभिन्न गौठानों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से बारी-बारी से चर्चा कर गौठान निरीक्षण की रिपोर्ट एवं फिडबैक लिया। 8 अप्रैल को जिले मे गौठान दिवस मनाया गया जिसके लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। इसके अन्तर्गत प्रत्येक अधिकारियों से गौठान निर्माण कार्य पूर्ण/अपूर्ण की जानकारी, गोबर खरीदी, खाद का निमार्ण एवं बिक्री, स्व-सहायता समूह/गौठान समिति की भुगतान, मल्टीएक्टिविटी सेंटर, वर्किंग शेड का निर्माण, पशुओं की संख्या एवं टीकाकरण कार्य, चारागाह का निर्माण, वृक्षारोपण, पानी की व्यवस्था, बाड़ी निर्माण, पैरादान, रोड कनेक्टिविटी, रिकार्ड कीपिंग, वर्मी टांका की उपलब्धता के संबंध में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने के निर्देश दिए है। आने वाले समय मे संभावित मुख्यमंत्री प्रवास के तैयारियों की दृष्टि से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है। बैठक के दौरान कलेक्टर ने बोर खनन पर प्रतिबंध, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा धनराज मरकाम, बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, हीरा गवर्ना, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।