उत्तर बस्तर कांकेर : मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना ग्रामीणों के लिए बना वरदान

190 हाट-बाजारों में शिविर लगाकर 01 लाख 90 हजार 606 मरीजों का उपचार

उत्तर बस्तर कांकेर. राज्य शासन द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है। आदिवासी बाहुल्य कांकेर जिले में ग्रामीणों को उनके घर के आसपास ही साप्ताहिक हाट-बाजारों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। दूरस्थ एवं पहुंचविहिन क्षेत्रों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने के उद्देश्य से शासन द्वारा मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना की शुरूआत 02 अक्टूबर 2019 को किया गया है। इस योजना के तहत कांकेर जिले के 190 हाट-बाजारों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।
योजना प्रारंभ होने से लेकर अब तक जिले में 01 लाख 90 हजार 606 मरीजों का उपचार इस योजनांतर्गत किया गया है। जिले के अंतागढ़ विकासखण्ड के 26 हाट-बाजार में 19779 मरीजों का उपचार किया गया। इसी प्रकार नरहरपुर विकासखण्ड के 40 हाट-बाजार में 31252 मरीज, चारामा विकासखण्ड के 34 हाट-बाजार में 39228 मरीज, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के 20 हाट-बाजार में 23200 मरीज, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 20 हाट-बाजार में 28394 मरीज, कांकेर विकासखण्ड के 25 हाट-बाजार में 26936 मरीज तथा कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के 25 हाट-बाजार में 21817 मरीजों का उपचार किया गया एवं निःशुल्क दवाईयां दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल उईके ने बताया कि मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजनांतर्गत शिविर में सर्दी, खांसी, बुखार जैसी सामान्य बीमारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा एनीमिया, मलेरिया, बच्चों का टीकाकरण, डायरिया, एचआईव्ही, टी.बी., लेप्रोसी, बी.पी., मधुमेह, नेत्र विकार सहित गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दी जाती है साथ ही मरीजों का इलाज कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button