लाखों की सट्टा-पट्टी के साथ 8 सटोरिए गिरफ्तार

धमतरी। सट्टा पट्टी लिखने वाले अर्जुनी थानें क्षेत्र के सात आरोपियों को थाना अर्जुनी एवं विशेष टीम ने पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 03 नग सट्टा पट्टी, जुमला रकम 41160/-एवं तीन नग मोबाइल टच स्क्रीन लगभग 30000/-के बरामद। आरोपियों के खिलाफ धारा4(क)जुआ एक्ट एवं पृथक से धारा 151 CRPC.प्रतिबंधात्मक की कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार जुआ,सट्टा,अवैध शराब, गांजा के खिलाफ रहेंगी कार्यवाही जारी। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा जुआ,सट्टा पट्टी लिखने वालों/ संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गये हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.पति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अर्जुनी श्री गगन वाजपेई एवं विशेष टीम निरीक्षक श्री विनय पम्मार द्वारा अर्जुनी क्षेत्र के मुजगहन, पोटियाडीह,आमदी ग्राम में सात आरोपियों द्वारा सट्टा पट्टी लिख रहे है,की सूचना पर थाना प्रभारी अर्जुनी एवं विशेष टीम द्वारा तत्काल मौक पर रवाना होकर ग्राम मुजगहन,पोटियाडीह,आमदी में ग्राम में जाकर चारों ओर से घेराबंदी कर तीनों जगहों पर रेड की कार्यवाही की गई जिसमें

आरोपियों के नाम

*01*. रामानंद कुभंकार पिता हेमराम कुभंकार उम्र 42 वर्ष निवासी आमदी थाना अर्जुनी जप्त संपती — 4 नग सटटा पटटी 1 नग डाट पेन . एक नग केल्कुलेटर , नगदी रकम 20200/-

*02.* प्रियम जैन पिता ज्ञानचंद पारख उम्र 20 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैण्ड वार्ड सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी जप्त संपती -3 नग सटटा पटटी 1 नग डाट पेन , दो नग एडायड मोबाईल विवो एवं एप्पल कंपनी का नगदी रकम 4810/- रू थाना अर्जुनी

*03.* रामखिलावन साहू पिता मानसिह साहू उम्र 38 वर्ष निवासी आमदी थाना अर्जुनी जिला धमतरी जप्त संपती – 2 नग सटटा पटटी एक डाट पेन , नगदी रकम 930/- रू

*04.* दिलीप कुभंकार पिता घनश्याम कुभंकार उम्र 36 वर्ष निवासी आमदी थाना अर्जुनी जिला धमतरी जप्त संपत्ति 890/-रूपये दो नग सट्टा पट्टी 01 नग डाटपेन

*05.* चुम्मन लाल देवागंन पिता मेघुराम देवागंन उम्र 36 वर्ष निवासी आमदी बैगापारा थाना अर्जुनी जिला धमतरी जप्त संपती 1 नग सटटा पटटी 1 डाट पेन नगदी रकम 1050/- रू –

*06*. नेमसिंग साडू पिता चम्पु साहू उम्र 40 वर्ष निवासी आमदी थाना अर्जुनी जिला धमतरी जप्त संपती – – 2 नग सटटा पटटी 1 डाट पेन , नगदी रकम 780/- रू – नगदी रकम 1 नग सटटा पटटी , 1 डाट पेन ,

*07*. शरीफ खान पिता स्व० अलीम खान उम्र 35 वर्ष निवासी पोटियाडीह थाना अर्जुनी जिला धमतरी — जप्त संपती-: 1 नग सट्टा पटटी 1 डाट पेन , नगदी रकम 12500/- रू एक नग विवो कंपनी एनरायड मोबाइल *कुल जुमला नगदी रकम* 41160/- रुपये, मोबाईल 03 नग मोबाईल गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर अर्जुनी थाना के द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए धारा4(क)जुआ एक्ट एवं पृथक से 151सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी गगन वाजपेई एवं विशेष टीम प्रभारी विनय पम्मार एवं विशेष टीम से सउनि.प्रदीप सिंह, आर.कुलदीप सिंह एवं पुलिस लाईन के दो आरक्षक एवं थाना अर्जुनी से उनि.जी.एस.ठाकुर,एएसआई. कश्यप,एएसआई. साहू, प्र.आर.रमेश साहू का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button