जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी गठित
बिलासपुर. जिला स्तर पर स्वीप कार्ययोजना अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है।
इस कमेटी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर एवं जिला स्तरीय नोडल अधिकारी स्वीप को समन्वयक एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, जिला साक्षरता समिति, उप संचालक जनसंपर्क, संचालक नेहरू युवा केंद्र, जिला संगठक, प्राचार्य राष्ट्रीय सेवा योजना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आयुक्त नगर पालिक निगम, ई राघवेन्द्रराव शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक तरूण धर दीवान, आनंद निकेतन की अध्यक्ष सुश्री बीना अग्रवाल, डेफ एसोसियेशन की संचालक श्रीमती ममता मिश्रा, संचालक जन परिषद कल्याण कुंज वृद्धाश्रम, डिस्ट्रिक आईकान, जिला कार्यालय के सोशल मीडिया प्रभारी को सदस्य बनाया गया है।
गठित कोर कमेटी, भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर से समय-समय पर प्राप्त निर्देशानुसार, जिले में स्वीप कार्ययोजना के तहत विभिन्न गतिविधियों के संचालन के संबंध में निर्णय लेगी तथा पर्यवेक्षण का कार्य करेगी।