घर में हो रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुहेला। अपने घर के आंगन में गांजा का पौधा लगाने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से गांजा का पौधा को जब्त किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, यह पता लगा रही है कि और कितने पौधे उसने लगाए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में सुहेला थाना प्रभारी एसके कुरैशी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है।
मुखबिर सूचना पर ग्राम भोथाडीह में एनडीपीएस की कार्रवाई की गई। जिसमें आरोपित केरहा राम निर्मलकर (53 वर्ष) ग्राम भोथाडीह अपने घर के आंगन में अवैध रूप से गांजा का एक पौधा लगाकर रखा मिला। पुलिस ने केरहा राम के कब्जे से गांजा के पौधे की जड़ मिट्टी वजनी 4.800 किलोग्राम कीमत 24000 रुपये को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में तत्कालीन सुहेला थाना प्रभारी एसके कुरैशी, प्रधान आरक्षक भीम कुमार साहू, आरक्षक शिवशंकर कुर्रे, रवि प्रकाश कंवर, अंजोर सिह मांझी की भूमिका रही।