जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को ढेर किया; श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध वस्तु मिली
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के खांडीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी मारा गया है। कश्मीर पुलिस के मुताबिक शनिवार तड़के दो आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की, जिसके बाद ये ऑपरेशन चलाया गया।
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों को घेरा रखा था, जिसके बाद एक आतंकी ढेर हो गया। इससे पहले पिछले मंगलवार को इसी इलाके में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकियों को ढेर किया था।
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध वस्तु मिली है। इसके बाद वहां यातायात रोक दिया गया है।
बिहार के पूर्णिया के बायसी अनुमंडल में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सभी लोग ताराबाड़ी से तिलक समारोह से अपने गांव किशनगंज के नूनिया लौट रहे थे, तभी टर्निंग पर स्कॉर्पियो सीधे तालाब में घुस गई।
उसमें सवार 11 लोगों में से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा देर रात डेढ़ बजे हुआ। हादसे में ड्राइवर की भी मौत हो गई है। मरने वाले सभी आपस में रिश्तेदार थे।
वहीं, पटना के दानापुर में एक तेज रफ्तार टैंकर ने तीन युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई है।चीन ने पूर्वी लद्दाख से लगे बॉर्डर इलाके में चीन ने 25 लड़ाकू विमान तैनात कर रखे हैं। इसमें चीन के J-11 और J-20 लड़ाकू विमान शामिल हैं, जो चीनी वायु सेना ने होतान हवाई अड्डे पर रखे हैं। भारतीय एजेंसी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की वायु सेना की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं। भारत के साथ लाइन ऑफ एक्शन कंट्रोल (LAC) के साथ उत्तर में लद्दाख से लेकर उत्तर-पूर्व में अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई हैं। चीन की ये गतिविधि ऐसे समय सामने आया है, जब कुछ दिन पहले अमेरिका ने चीन की सीमा पर चाइनीज आर्मी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को खतरनाक करार दिया है।