पूर्णशराब बंदी लागु करने के अपने वायदे पर भूपेस बघेल सरकार पुरी तरह से नाकाम

आबकारी विभाग की गाइडलाइन का पालन न करते हुए देर रात तक बेच रहे शराब माफियाओ पर कार्यवाही तक नही हो रही क्यों -विरेन्द्र जिला, जिला अध्यक्ष यूथ विंग रायपुर

रायपुर. आम आदमी पार्टी द्वारा आज रायपुर कलेक्टर, रायपुर पुलिस अधीक्षक आबकारी आयुक्त महोदय को ज्ञापन के माध्यम से रायपुर मे देर रात तक बिक रहे शराब पर रोक लगाने एवं शक्त कार्यवाही करने की मांग की आप नेता अज़ीम खान ने कहा जिस प्रकार लगातार अप्रिय घटना घटित हो रही है, इससे सभी वाकिफ हो चुके है । वर्तमान सरकार ने अपने चुनावी वायदों मे पूरे छत्तीसगढ़ से वादा किया था की छत्तीसगढ़ मे पूर्ण शरबबंदी लागु किया जायेगा परन्तु आज 3 वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सरकार का इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया और न हि कोई प्रयास दिखाई दे रहा है, जबकी समय समय पर अनेको बार हमारे द्वारा मांग की जा चुकी है परन्तु कर्यवाही के नाम पर शून्य है प्रशाशन की कार्यवाही ।

शहर अध्यक्ष पलविंदर सिंह पन्नू ने कहा जिस प्रकार अर्धरात्रि तक बैख़ौफ़ बार, क्लब व ठाबे चलाये जा रहे है जिसमे खुले आम शराब की बिक्री हो रही है जिसके सेवन के पश्चात रात मे अप्रिय घटनाओ मे वृद्धि हो गई है , मारपीट ,गुंडागर्दी के साथ रात मे महिलाओ की सुरक्षा खतरे मे आगई है ऐसे मे जनता के हित के खातिर सरकार को प्रदेश मे पूर्ण शराब बंदी लागु कर अपना वादा पूरा करना होगा यही हमारी मांग है।

रायपुर यूथ विंग जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र पवार ने कहा सरकार पूर्ण शरब बंदी लागु करने मे पुरी तरह से विफल हो चुकी है । उन्होने कहा आबकारी विभाग की गाइडलाइन के तहत मौजूदा हालातो पर ध्यान देते हुए देर रात तक चल रहे बार एवं क्लबों व देर रात तक चलने वाले ढाबो पर सख्त कार्यवाही करते हुए उनके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही की जाये जिससे शहर मे उत्पन्न भय के वातावरण मे विराम लग सके ।

यदि उचित कर्यवाही नहीं की जाति है तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करने बाध्य रहेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

आज के इस कर्यक्रम मे प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान, रायपुर शहर अध्यक्ष पलविंदर सीह पन्नू, यूथ विंग जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र पवार,राज शर्मा जिला सचिव, जिला सहप्रभारी विकास दास मानिकपुरी, विस अध्यक्ष मुकेश देवांगन, बलवंत सिंह, नरेंद्र ठाकुर, मनीष सारथी, कुलदीप सिंह, संकल्प दुबे, राजकुमार जोशी, राजकुमार साहू के अलावा पार्टी के कारकर्ता मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button